न्यूयार्क, 19 जनवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएएई) ने अबू धाबी में हुए हूती आतंकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
सोमवार को अबू धाबी हवाईअड्डे के पास हुए इस ड्रोन हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गये थे जबकि छह अन्य घायल हो गये थे।
यूएई ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद के जनवरी महीने के लिए अध्यक्ष नार्वे को सौंपे एक पत्र में 17 जनवरी को अबू धाबी में हुए हूती आतंकी हमले के विषय पर एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया।
भाषा
सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.