scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशजर्मन चांसलर ने कोविड से मुकाबले के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान पर बल दिया

जर्मन चांसलर ने कोविड से मुकाबले के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान पर बल दिया

Text Size:

नयी दिल्ली/दावोस, 19 जनवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया तो वायरस के इतने स्वरूप सामने आ सकते हैं कि दुनिया के लिए ‘यूनानी वर्णमाला’ के अक्षर कम पड़ जाएंगे।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा सम्मेलन 2022 को संबोधित करते हुए शोल्ज ने यह भी कहा कि यूरोप में सीमाओं को बलपूर्वक बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए और रूस के साथ यूक्रेन के बीच इतने वर्षों से बढ़ते तनाव के बाद अब चुप रहना असंभव है।

दिसंबर में चांसलर बनने के बाद पहली बार डब्ल्यूईएफ को संबोधित करते हुए शोल्ज ने कहा कि यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए वह स्पष्ट रूप से प्रतिबद्ध हैं हालांकि अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि कूटनीतिक प्रयासों से रूस और यूक्रेन की सीमा पर तनाव कम होगा या नहीं। उन्होंने कहा, “तनाव बढ़ने के इतने सालों के बाद, चुप रहना कोई विकल्प नहीं है…… कानून का दृढ़ता से पालन होना चाहिए न कि मजबूत (देश) के कानून की मान्यता होनी चाहिए।”

कोविड-19 पर शोल्ज ने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और संवाद का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम आपस में सहयोग कर वायरस से मुकाबला कर सकते हैं और यह हमारी बड़ी सफलता है।”

इसके साथ ही जर्मनी के चांसलर ने आगाह किया कि अगर “वैश्विक स्तर पर वास्तविक टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया तो वायरस के इतने स्वरूप सामने आएंगे कि जल्दी ही यूनानी वर्णमाला के अक्षर कम पड़ जाएंगे।”

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments