दुबई, 19 जनवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने बुधवार को दुबई 2020 एक्सपो में भारत मंडप का दौरा किया और खाड़ी देश में ड्रोन हमले में दो भारतीयों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया।
हमले में दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई थी जो अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के कर्मचारी थे। इसमें छह अन्य लोग घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी।
दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने भारत मंडप, दुबई 2020 एक्सपो का दौरा किया। स्वागत महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने उनकी अगवानी की। अब्दुल्ला बिन जायद ने अबू धाबी में हालिया आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिकों के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया।’’
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने यूएई के विदेश मंत्री का स्वागत किया और ट्वीट किया कि भारत मंडप के अब्दुल्ला बिन जायद के दौरा करने से वह अभिभूत हैं।
दुबई एक्सपो 2020 की शुरुआत एक अक्टूबर 2021 को हुई थी और यह 31 मार्च, 2022 तक चलेगा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.