पणजी, 19 जनवरी (भाषा) गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,936 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 38.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, गोवा में अब तक संक्रमण के 2,19,107 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 3,576 हो गई।
इसके मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,119 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अब तक 1,92,724 लोग ठीक हो चुके हैं। गोवा में फिलहाल 22,807 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, गोवा में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,153 नमूनों की जांच की गई।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.