scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशकेरल कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहा, ओमीक्रोन के चलते बढ़ रहे मामले: स्वास्थ्य मंत्री

केरल कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहा, ओमीक्रोन के चलते बढ़ रहे मामले: स्वास्थ्य मंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह पुष्टि की है कि राज्य कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि वायरस के दोनों स्वरूपों डेल्टा तथा ओमीक्रोन के कारण संक्रमण के दैनिक मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है।

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहली और दूसरी लहर के विपरीत तीसरी लहर में शुरू से ही महामारी तेजी से फैल रही है।

जॉर्ज ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत थी, जबकि इन दिनों यह 3.12 प्रतिशत है और अगले तीन सप्ताह राज्य के लिए नाजुक स्थिति वाले होंगे।

मंत्री ने कहा वायरस का स्वरूप चाहे जो भी हो, लेकिन मूल विशेषताएं समान हैं और लोगों को इस महामारी से बचने के लिए अतिरिक्त एहतियात बरतना चाहिए।

जॉर्ज ने कहा, ”दूसरी लहर के दौरान अधिक मामलों का कारण डेल्टा (स्वरूप) था। दूसरी लहर खत्म होने से पहले ही तीसरी लहर शुरू हो गई। अब, डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों के कारण कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments