बेंगलुरु,19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने अपराध एवं संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बुधवार को चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि जानमाल की रक्षा करने सहित समाज में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस अपराध से जुड़ी घटनाओं में संलिप्त नजर आए।
राज्य में एक लाख से अधिक पुलिस कर्मी होने का जिक्र करते हुए ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ कर्मियों की गलत गतिविधियों के चलते पूरे विभाग के बारे में लोगों के मन में एक गलत छवि बन रही है। इस तरह के पुलिस कर्मियों को न सिर्फ निलंबित करने, बल्कि बर्खास्त करने का भी निर्देश दिया जाएगा। ’’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के यहां स्थित निजी आवास की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों की हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर गृह मंत्री का यह बयान आया है। दोनों पुलिस कर्मियों को मादक पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों से उगाही करने की कथित कोशिश करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.