scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशउप्र में 95 प्रतिशत लोगों को दी गई कोविड टीके की पहली खुराक, 62 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक: योगी

उप्र में 95 प्रतिशत लोगों को दी गई कोविड टीके की पहली खुराक, 62 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक: योगी

Text Size:

नोएडा (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य में लक्षित आबादी के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी खुराक लगभग 62 प्रतिशत को दी गई है।

योगी ने गौतमबुद्ध नगर जिले में संवाददाता सम्मेलन में कहा में कहा कि 15-17 वर्ष के आयु वर्ग में लक्षित टीके की 1.40 करोड़ खुराकों में से 62.83 लाख खुराक प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था और देशभर में टीके की 157 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई थी।

उन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पहली खुराक 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को और दूसरी खुराक 62 प्रतिशत लोगों को दी गई है। लक्षित 1.40 करोड़ खुराक में से 15-17 वर्ष के आयु वर्ग में 62.83 लाख खुराक उपलब्ध करायी गयी है। वरिष्ठ नागरिकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों सहित लोगों को अलग से 5.29 लाख एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) भी दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में भी टीकाकरण अभियान को अच्छी तरह से चलाया गया है। उन्होंने महामारी की तीसरी लहर और इसके ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में लोगों को आगाह किया, लेकिन साथ ही कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहली खुराक ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को कुल 1.16 लाख खुराक दी गई, टीके की दूसरी खुराक 92 प्रतिशत लोगों को दी गई और गौतमबुद्ध नगर में 46 प्रतिशत एहतियाती खुराक उपलब्ध करायी गयी है।’’

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments