scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्रालय ने आईआरडीएआई में पूर्णकालिक सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित किए

वित्त मंत्रालय ने आईआरडीएआई में पूर्णकालिक सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बीमा नियामक आईआरडीएआई में पूर्णकालिक सदस्य के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

वित्तीय सेवा विभाग ने एक विज्ञापन में कहा कि भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) में पूर्णकालिक सदस्य के लिए पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

उसने कहा कि आवेदक को बीमा के क्षेत्र में कम से कम 25 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव किसी वरिष्ठ पद पर कार्य करने का होना चाहिए।

इसमें कहा गया कि आवेदक भारतीय रिजर्व बैंक में मुख्य महाप्रबंधक से नीचे रैंक का नहीं होना चाहिए या अन्य वित्तीय संस्थानों अथवा नियामक संस्थाओं में इस पद के समकक्ष होना चाहिए।

आईआरडीएआई में 10 सदस्यीय टीम होती है जिनकी अगुवाई चेयरमैन करते हैं। इसमें पांच पूर्णकालिक सदस्य और चार अंशकालिक सदस्य होते हैं।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments