scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिUP में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव

UP में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतिद्वंदी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुईं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं.

अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित रही हूं.’

अपर्णा यादव आगे बोली कि ‘लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं. देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है.  बीजेपी राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है. पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी. मेरे लिए ज़रूरी है कि बीजेपी का परचम लहराए.’

अपर्णा मंगलवार देर शाम ही लखनऊ से दिल्ली आ गई थीं. कहा जा रहा है कि भाजपा अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है.

उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतिद्वंदी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुईं.

पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.


यह भी पढ़ें: क्यों एक दुखद विवाह वाले जोड़े की तरह साथ रहने को मजबूर हैं नीतीश कुमार और BJP ?


दलबदल रहे नेता

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही नेताओं का दल बदलना शुरू हो गया था. योगी सरकार में मंत्री रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी जैसे वरिष्‍ठ नेता समाजवादी पार्टी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा भाजपा के कई विधायक भी सपा में शामिल हो चुके हैं. अन्‍य छोटे दलों के प्रभावी नेताओं का भी दल बदलने का सिलसिला शुरू है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. प्रदेश में मुकाबले में समाजवादी पार्टी, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस है.


यह भी पढ़े: क्यों एक दुखद विवाह वाले जोड़े की तरह साथ रहने को मजबूर हैं नीतीश कुमार और BJP ?


share & View comments