scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री 25 जनवरी को गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री 25 जनवरी को गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Text Size:

अहमदाबाद, 18 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक यग्नेश दवे ने कहा कि इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

गुजरात में 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।

दवे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ 25 जनवरी को होने वाले इस संवाद कार्यक्रम से पूरे राज्य के कार्यकर्ता जुड़ेंगे। नमो ऐप के जरिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित कार्यकर्ताओं को संवाद से जुड़ने का मौका मिलेगा।’’

नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए विचारों में प्रधानमंत्री सभी का मार्गदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ नमो ऐप के माध्यम से संवाद किया था।

गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है। पिछले दो दशकों से भाजपा यहां की सत्ता पर काबिज है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments