तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (भाषा) केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,481 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,07,312 हो गई है।
केरल में सेामवार को संक्रमण के 22,946 नये मामले आए थे।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 80,740 नमूनों की जांच की गई है और फिलहाल कोविड के 1.42 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल में मंगलवार को संक्रमण से और 122 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,026 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राज्य में फिलहाल कोविड के 1,42,512 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से महज 3.4 प्रतिशत अस्पतालों में भर्ती हैं।’’
राज्य में अभी तक कुल 52,36,013 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने पाबंदियों को और सख्ती से लागू करने और इस संबंध में बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक करने का फैसला लिया है।
सरकार ने कहा कि इस बैठक में कॉलेजों और दफ्तरों को बंद करने, सार्वजनिक परिवहनों में लोगों के यात्रा करने और अन्य पाबंदियों पर चर्चा की जाएगी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इलाज के लिए विदेश गए मुख्यमंत्री बैठक की ऑनलाइन अध्यक्षता करेंगे।
कर्मचारियों में संक्रमण फैलने के कारण कुछ मंत्रालयों के दफ्तर आंशिक रूप से बंद हो गए हैं जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.