मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) लगातार पांच दिनों से संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बाद मंगलवार को कोविड के मामलों में हल्की वृद्धि हुई है। आज कोविड के 6,149 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय निकाय द्वारा जारी ताजा सूचना के अनुसार, शहर में आज 12,810 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। कल के मुकाबले शहर में संक्रमण के 193 ज्यादा नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच की कमी आयी है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 10,11,967 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 16,476 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
शहर में कोविड के मरीजों की संख्या में भी फिलहाल कमी आयी है और वह 50,000 से कम हो गया है।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.