scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशनोएडा में एक कार से 99 लाख रूपए की नकदी बरामद

नोएडा में एक कार से 99 लाख रूपए की नकदी बरामद

Text Size:

नोएडा, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए बनाई गई विशेष टीम ने मंगलवार को नोएडा स्टेडियम के पास एक फॉर्च्यूनर कार में रखी 99 लाख 30 हजार 500 रूपए की नकदी जब्त की।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए कई विशेष टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में धन का दुरुपयोग नहीं हो, इसके लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में नोएडा स्टेडियम के पास एक फॉर्च्यूनर कार को जांच के लिए रोका गया जिसे अखिलेश कुमार नामक युवक चला रहा था। कार के अंदर 99 लाख 30 हजार 500 रुपए नकद थे। उन्होंने बताया कि कार चालक इस राशि के बारे में कोई दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। चालक ने कहा कि यह पैसा आयुष जैन नामक व्यक्ति का है जिसकी नोएडा में फैक्ट्री है।

पुलिस के अनुसार आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है और पैसे को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।

भाषा सं अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments