नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मंगलवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
प्रादे68 उप्र मोदी दूसरी लीड कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकताओं से लोगों के वोट की ‘‘ताकत’’ समझाने को कहा
वाराणसी (उप्र), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों को उनके एक-एक वोट की ‘‘ताकत’’ को समझायें। साथ ही उन्होंने कहा कि वह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसलिए कुछ कर पा रहे हैं क्योंकि लोगों ने उनको वोट दिया है।
दि35 ईडी छापेमारी दूसरी लीड पंजाब
अवैध रेत खनन मामला: ईडी ने पंजाब में चन्नी के रिश्तेदार, अन्य के यहां की छापेमारी
नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों और ‘रेत माफिया’ के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के यहां भी छापेमारी की गई है।
अर्थ68 सीतारमण लीड देवास
उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर देवास को विदेशों में संपत्तियां जब्त करने से रोकेंगे : सीतारमण
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की अगुआई वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर वर्ष 2005 के देवास-एंट्रिक्स सौदे में ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार देवास मल्टीमीडिया के परिसमापन को सही ठहराने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर विदेशों में अपनी परिसंपत्तियों की जब्ती को चुनौती देगी।
दि69 केन्द्र वायरस लीड जांच
केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड जांच बढ़ाने को कहा
नयी दिल्ली, केन्द्र ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 जांच की संख्या में गिरावट को चिह्नित करते हुए उन्हें जांच बढ़ाने को कहा ताकि महामारी के प्रसार पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सके और तत्काल नागरिक केंद्रित कार्रवाई शुरू की जा सके।
प्रादे124 छत्तीसगढ़ नक्सल दूसरीलीड मुठभेड़
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पांच नक्सली मारे गए
रायपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में दो महिला नक्सली समेत पांच नक्सलवादियों को मार गिराया है।
दि51 जयशंकर यूएई
यूएई के विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात, आतंकी हमले में भारतीयों की मौत पर दुख जताया
नयी दिल्ली, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और खाड़ी देश में हुए आतंकी हमले में भारतीय लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया।
प्रादे107 उप्र प्रियंका
कांग्रेस ने दिखावे के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए ठोस कदम उठाए : प्रियंका
लखनऊ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के 70 साल के शासन को लेकर अक्सर तंज कसने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए ठोस कदम उठाए थे।
वि31 यूएई विस्फोट लीड भारतीय
यूएई में ड्रोन हमले में मारे गये दो भारतीयों की पहचान हुई, छह घायलों में भी दो भारत के
दुबई, अबू धाबी के हवाई अड्डे के पास सोमवार को हूती विद्रोहियों के संदिग्ध ड्रोन हमलों में मारे गये दो भारतीयों की पहचान हो गयी है। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
खेल30 खेल बैडमिंटन लीड भारत
सैयद मोदी बैडमिंटन: प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, सौरभ हारे
लखनऊ, भारत के एचएस प्रणय ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में मंगलवार को यहां यूक्रेन के डैनिलो बोस्नियुक पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं सातवीं वरियता प्राप्त सौरभ वर्मा अजरबैजान के एडी रेस्की दविकाहयो के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गये।
खेल24 खेल बैडमिंटन रैंकिंग लीड भारत
लक्ष्य करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, सात्विकसाईराज -चिराग की जोड़ी ने भी किया सुधार
नयी दिल्ली, इंडिया ओपन में पुरुष एकल चैम्पियन बनने वाले भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गये है जबकि इस टूर्नामेंट के पुरुष युगल चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गई।
भाषा
अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.