पुडुचेरी, 18 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश के गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमसिवायम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब नमसिवायम ने कहा, ‘‘सरकार दसवीं और बारहवीं के अलावा कॉलेज छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर रही थी, क्योंकि देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है।’’
भाषा
पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.