कौशांबी ( उप्र) 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चायल निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता एवं कोविड दिशानिर्देश के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार चायल विधायक ने 16 जनवरी को 40 लड़कियों को स्कूटी बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच कोविड नियमों का उल्लंघन किया था। चायल विधानसभा के लिए उड़न दस्ते के प्रभारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि 16 जनवरी को रिद्धि सिद्धि एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान स्वरूप समारोह का आयोजन चायल विधानसभा के भरवारी नगरपालिका परिषद में किया था। विधायक संजय कुमार गुप्ता इस संस्था के अध्यक्ष हैं।
इस आयोजन में ‘मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत 40 लड़कियों को स्कूटी दी गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में चायल विधानसभा के उड़न दस्ते के प्रभारी व लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर भाजपा विधायक के विरुद्ध आचार संहिता व नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
भाषा सं आनन्द अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.