scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलके एल राहुल बोले- टेस्ट में देश की कप्तानी सम्मान की बात, मौका मिला तो टीम को आगे ले जाऊंगा

के एल राहुल बोले- टेस्ट में देश की कप्तानी सम्मान की बात, मौका मिला तो टीम को आगे ले जाऊंगा

राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विराट कोहली में एक कप्तान के रूप में एक अद्भुत गुण था और वह हर किसी से उसका सर्वश्रेष्ण निकलवाने और उन्हें प्रेरित करते थे.

Text Size:

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): केएल राहुल भारत के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि यदि उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिये चुना जाता है तो वह टीम को आगे ले जाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.

राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विराट कोहली में एक कप्तान के रूप में एक अद्भुत गुण था और वह हर किसी से उसका सर्वश्रेष्ण निकलवाने और उन्हें प्रेरित करते थे.

राहुल की टिप्पणी कोहली द्वारा भारत के टेस्ट कप्तान के छोड़ने के उनके फैसले की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार चीजें की हैं. हमने भारत के बाहर सीरीज जीती है जो पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कई सारे सही निर्णय लिए जिसने टीम की जीत में मदद तो की है साथ ही उन्होंने हमारे और टीम इंडिया के लिए एक स्टैंडर्ड का निर्णा किया जो महत्वपूर्ण कदम था जिसने हमें समूह के तौर पर हमें खड़ा किया. हम जानते हैं कि एक चैंपियन टीम बनने के लिए क्या करना पड़ता है. जाहिर है, हर श्रृंखला एक अलग अवसर है और हम में से हर कोई यहां दक्षिण अफ्रीका में खेलने के लिए उत्साहित है. ‘

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे राहुल ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यह ऐसा है जिसे वह लंबे समय तक संजोकर रखेगा. मैं भी कोई अपवाद नहीं हूं.’

राहुल ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब नेतृत्व की बात आती है, तो विराट में हर किसी से सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की  अद्भुत क्षमता थी, उन्होंने हर किसी को धक्का दिया और हमें विश्वास दिलाया कि हम विशेष चीजें कर सकते हैं. यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनसे सीखा है और उम्मीद है कि मैं भी ऐसा कर सकूंगा और टीम भी.’

उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक होगा लेकिन मैं अभी वास्तव में इस बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन यदि ऐसा होता है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से टीम और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.’

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के चोटिल होने पर राहुल ने ही जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी.

राहुल ने कहा कि जब तक उनके नाम पर चर्चा नहीं होने लगी थी तब तक उन्होंने इस पर खास ध्यान नहीं दिया था.

उन्होंने कहा, ‘मैंने तब तक इस पर विचार नहीं किया था जब तक कि मेरे नाम पर चर्चा होने लगी थी.’

राहुल ने आगे कहा, ‘कोहली के पास भारत के टेस्ट कप्तान (68) के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है और उनके पास एक भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत (40) का रिकॉर्ड भी है. टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कोहली से ज्यादा मैच सिर्फ ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने जीते हैं.

राहुल ने आगे कहा, ‘देखो, मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जिसके पास बहुत सारी योजनाएं  होती हैं और मेरे पास वास्तव में लक्ष्य नहीं हैं. मैं एक समय में जैसा खेल आता है वैसे खेल लेता हूं और इसी तरह मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना क्रिकेट खेलता हूं. इसी तरह मैं टीम का नेतृत्व करना भी पसंद करता हूं. हमारे पास एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे महान कप्तान रहे हैं. उन्होंने हमें रास्ता दिखाया है, विराट के साथ खेलते हुए, हमने एक सफेद गेंद वाली टीम के रूप में असाधारण चीजें की हैं, इसलिए पैटर्न पहले से ही सेट है.’

राहुल ने कहा कि हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा कि हम टीम को कैसे और बेहतर बनाएं. हमने वर्षों से लगातार दिखा रहे हैं कि हम एक ऐसी टीम हैं जो बेहतर और अच्छा करने के लिए भूखी है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगे, पहला मैच बुधवार को पार्ल में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें: सही मायने में भारत के एकमात्र वर्ल्ड क्लास एथलीट से मिलिए, और यह विराट कोहली नहीं है


 

share & View comments