नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 26 रुपये की गिरावट के साथ 47,891 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 26 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,891 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 5,855 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,811.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.