नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस सदी के दो सबसे विवादित सवालों का आखिरकार जवाब दे दिया. पहला, क्या पैगंबर मोहम्मद का अपमान करना आर्टिस्टिक आज़ादी है और दूसरा, क्या रूस एक पश्चिमी देश है?
लेकिन उनके जवाबों से पाकिस्तान में हर कोई खुश नहीं है.
पीएम इमरान खान ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उनके पिछले महीने के बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान करना कोई आर्टिस्टिक आज़ादी नहीं है बल्कि ‘धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन’ है.
Just spoke to President Putin primarily to express my appreciation for his emphatic statement that freedom of speech could not be a pretext to abuse our Prophet PBUH. He is the first Western leader to show empathy & sensitivity to Muslim sentiment for their beloved Prophet PBUH
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 17, 2022
कुछ लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट को ‘बचकाना’ बता रहे हैं वहीं दूसरे लोग कह रहे हैं कि इस तरह के बयान की क्या जरूरत थी.
Should have invited him to Pakpattan and ask him to pass through Bahisti Darwaza
— Dr. ZAQ ExPTI (@DrZAQ11) January 17, 2022
एक यूज़र ने कहा, ‘पीएम इमरान खान ने पुतिन के उस बयान के लिए उनसे बात की जो शायद वो भी न दोहराए और शायद अब वो उन्हें याद भी नहीं होगा.’
PM #imrankhanPTI made a phone call to thank #Putin for a statement he didn't repeat or even remember.
— Farjad فَرجاد ? ? ? (@farjad99) January 17, 2022
वहीं एक यूज़र ने इमरान खान को ट्वीट कर धन्यवाद कहा.
Great ,you kept the connection ,and he deserved a Thank from all Muslim Umma for giving highest respect to our Prophet May God Bless him ,
— Ahmad Zahir Khan (@ziki36) January 17, 2022
वहीं कई लोगों ने इस मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान से पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर सवाल किए.
Sir talked on inflation. No jobs, inflation rate is high what we do?
— Ayan Asad (@ayanasad371) January 17, 2022
खान पर निशाना साधते हुए एक यूज़र ने कहा कि रूस पश्चिमी मुल्क नहीं है.
Just spoke to President Putin primarily to express my appreciation for his emphatic statement that freedom of speech could not be a pretext to abuse our Prophet PBUH. He is the first Western leader to show empathy & sensitivity to Muslim sentiment for their beloved Prophet PBUH
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 17, 2022
पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर समीरा खान ने कहा, ‘रूस पश्चिम का हिस्सा नहीं है बल्कि एक महान भावना है.’ एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘रूस में भी कोई नहीं सोचता कि उनका देश एशियाई है.’
From a cultural aspect, Russia (particularly its literature, music, painting, philosophy and architecture) is classified as a part of the West. … Interestingly, almost nobody among Russians thinks that the country is Asian
— Ily (@ismai25) January 18, 2022
वहीं कुछ ने पाकिस्तानी पीएम को ‘मदीना राज्य’ की विशेषता बताई.
Just spoke to President Putin primarily to express my appreciation for his emphatic statement that freedom of speech could not be a pretext to abuse our Prophet PBUH. He is the first Western leader to show empathy & sensitivity to Muslim sentiment for their beloved Prophet PBUH
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 17, 2022
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया एलान, भगवंत मान होंगे पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार
‘पैगंबर मुहम्मद का अपमान कलात्मक स्वतंत्रता नहीं’
पिछले महीने, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा था, ‘पैगंबर का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं का उल्लंघन है.’
पाकिस्तान के पीएमओ ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई बार बढ़ते इस्लामोफोबिया और उससे जुड़ी नफरत को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में जिक्र किया है.
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है’: भगवंत मान को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस और AAP आमने-सामने