scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओहमियम ने आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क के साथ की साझेदारी

ओहमियम ने आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) ओहमियम इंटरनेशनल ने पॉलीमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन (पीईएम) के इलेक्ट्रोलाइजर उत्पादन में तेजी लाने के लिए आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क (आईआईटीएमआरपी) के साथ हाथ मिलाया है।

इलेक्ट्रोलाइजर एक ऐसी प्रणाली है जो इलेक्ट्रोलिसिस नामक प्रक्रिया में पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में तोड़ने के लिए बिजली का उपयोग करती है।

इस संबंध में मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों संस्थानों ने अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर प्रौद्योगिकी के उत्पादन कार्यान्वयन में तेजी लाना है।

ओहमियम इंटरनेशनल उद्योगों को स्थायी भविष्य के लिए हरित हाइड्रोजन को तैनात करने में सक्षम बनाता है। कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments