नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री देश की सीमाओं पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक’ पर कभी बात करेंगे.
उन्होंने ‘पैंगोंग सो’ और ‘चाइना’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक है. क्या प्रधानमंत्री कभी इस बारे में बात करेंगे?’
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
What has been happening at our borders is a major lapse of national security.
Will the PM ever talk about it?#PangongTso #China
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2022
उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘गंभीर चूक’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए. वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके.
पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में पंजाब के मुख्य सचिव ने केन्द्र को सौंपी रिपोर्ट, FIR दर्ज