लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और उसके बाद गुरुवार को ऐलान किया कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि यूपी में समय से ही चुनाव हों. चुनाव आयोग ने लखनऊ में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में सभी दलों से राय ली गई है.
Representatives of all political parties met us and told us that elections should be conducted on time following all COVID19 protocols: Chief Election Commissioner Sushil Chandra on 2022 UP Assembly elections pic.twitter.com/0xmDP9rwH1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
मतदान में गिरावट चिंता का विषय
इसके अलावा उन्होंने यूपी में घट रही मतदान प्रतिशत पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 61 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 59 फीसदी मतदान हुआ था. यह चिंता का विषय है कि जिस राज्य में लोगों में राजनीतिक जागरूकता अधिक है, वहां मतदान प्रतिशत कम क्यों है?’
अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी.
लाइव वेबकास्टिंग
चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को लेकर बताया, ‘सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1 लाख मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.’
VVPATs to be installed at all voting booths. Live webcasting facilities will be available at around 1 lakh voting booths to ensure transparency in election process: Chief Election Commissioner Sushil Chandra on upcoming Uttar Pradesh Assembly elections pic.twitter.com/rZIlefzFkb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
11 हजार बूथ बढ़ाए गए
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया.इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई.सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की. कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है.इससे 11 हजार बूथ बढ़े हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार बुजुर्गों-दिव्यांगों और कोरोना संक्रमितों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- वर्चुअल रैली के लिए BJP तैयार, चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा उसे मानेंगे : केंद्रीय मंत्री