नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश को कोविड राज्य घोषित कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने इस आशय का आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम, 2020 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश को कोविड से प्रभावित राज्य घोषित किया है.
फिलहाल अगर कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता है तो यह आदेश 31 मार्च, 2022 तक जारी रहेगा.
In an order dated December 27, Uttar Pradesh has been declared a COVID-affected state. Announcement to be effective till March 31, 2022 or until further orders: Govt of Uttar Pradesh pic.twitter.com/YvvGnmNuAs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2021
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 80 मामले सामने आए जबकि 11 लोग इलाज के बाद कोविड से ठीक हो गए.
ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए दिल्ली सहित तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और शादी-विवाह के समारोह में ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं ताकि इसको बढ़ने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः ओमीक्रॉन, ब्लैक फंगस और कोरोना की दूसरी लहर समेत इन चीजों ने 2021 में बढ़ाई महाराष्ट्र की मुश्किलें