scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिBJP आप पार्षदों को ख़रीदने की कोशिश कर रही है, शाह और नड्डा के साथ बैठक कराने की कही बात: राघव चड्ढा

BJP आप पार्षदों को ख़रीदने की कोशिश कर रही है, शाह और नड्डा के साथ बैठक कराने की कही बात: राघव चड्ढा

आप नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद यह आरोप लगाया. इस चुनाव में आप ने 35 में से 14 वार्ड और बीजेपी ने 12 वार्ड में जीत हासिल की.

Text Size:

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया कि वह चंडीगढ़ से उनकी पार्टी के तीन पार्षदों को अपने पाले में करने के वास्ते धन की पेशकश कर रही है.

आप ने कहा कि पार्टी इस तरह के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उनके (पार्षदों) घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाएगी.

आप नेता राघव चड्ढा ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनकी पार्टी के तीन नवनिर्वाचित पार्षदों से संपर्क किया और कुछ ने उन्हें बीजेपी में आने के लिए पैसों की पेशकश की.

आप नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद यह आरोप लगाया. इस चुनाव में आप ने 35 में से 14 वार्ड और बीजेपी ने 12 वार्ड में जीत हासिल की.

कांग्रेस ने आठ वार्ड में जबकि शिरोमणि अकाली दल ने एक वार्ड में जीत दर्ज की है.

चड्ढा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने संपर्क किया है और यहां तक कि वो आप के विजयी उम्मीदवारों के घर भी गए हैं और उन्हें धन की पेशकश की है.


यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गंगा-जमुनी’ संस्कृति को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं


उन्होंने पार्षदों के नामों का खुलासा किए बिना दावा किया, ‘सोमवार की शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनमें से दो को 50 लाख रुपए की और एक को 75 लाख रुपये की पेशकश की गई थी.’

चड्ढा ने कहा कि ‘एहतियाती उपाय’ के रूप में आप ने पार्टी के पार्षदों के आवास पर कैमरे लगाने का फैसला किया है और उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर बीजेपी का कोई नेता उनसे संपर्क करता है तो बातचीत को रिकॉर्ड करें.

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता आप पार्षदों से संपर्क करता है तो वो कैमरा फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक कर देंगे.

इस बीच बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद ने चड्ढा के दावों को निराधार और झूठ करार दिया है.

आप नेता चड्ढा ने यहां तक दावा किया कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठक तय करने के लिए आप के पार्षदों को फोन किया.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को चंडीगढ़ के लोगों का जनादेश ‘चोरी’ करने की उनकी साजिश में सफल नहीं होने देगी. यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई करेगी, चड्ढा ने कहा कि वो इस मुद्दे पर राज्य निर्वाचन आयोग का रुख करेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही पार्टी के पार्षदों से मिलेंगे.

पंजाब के कांग्रेस विधायक फतेह जंग बाजवा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर चड्ढा ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पार्टी ‘पूरी तरह खत्म’ हो चुकी है और आने वाले दिनों में और विधायक और मंत्री कांग्रेस छोड़ेंगे.

इस महीने की शुरुआत में भी, आप ने बीजेपी पर पंजाब से उसके सांसदों को अपने पाले में करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. आप नेता और सांसद भगवंत मान ने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें पैसे और केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह की पेशकश की गई थी.

बीजेपी ने हालांकि इन आरोपों को भी खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया था.


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिखकर NEET कॉउंसलिंग मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया


share & View comments