ढाका : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीत लिया.
Indian men's hockey team wins bronze medal at Asian Champions Trophy after beating Pakistan 4-3 in third-place play-off match
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2021
मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे. भारत को मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराया था.
भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढत बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे.
पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये.
भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3 . 1 से हराया था. फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा.