scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमहेल्थ'नो मास्क, नो एंट्री,' दिल्ली में क्रिसमस, न्यू ईयर पर छाया ओमीक्रॉन का साया, DDMA ने लगाई जश्न पर रोक

‘नो मास्क, नो एंट्री,’ दिल्ली में क्रिसमस, न्यू ईयर पर छाया ओमीक्रॉन का साया, DDMA ने लगाई जश्न पर रोक

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘सभी जिलाधिकारी अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें ओमीक्रोन के तेजी से फैलने की आशंका है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रॉन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो. हालांकि शादी और समारोहों में 200 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति अभी भी है.

यही नहीं डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि रेस्टोरेंट और सिनेमाघर 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही खोले जा सकेंगे. यही नहीं प्राधिकरण ने सख्त आदेश दिया है कि ऑफिस और दुकानों में बिना मास्क के एंट्री बैन होनी चाहिए.

डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है.

जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनें.


यह भी पढ़ें: ओमीक्रॉन से था बिजनेसमैन संक्रमित, दिल्ली प्रशासन ने घर के बाहर तैनात किए गार्ड


डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोनावायरस और इसके ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है.’

इसमें कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी और डीसीपी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रवर्तन दल तैनात करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें और कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.

बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट पर ओमीक्रॉन के 200 से अधिक मामले आ चुके हैं उसमें 57 मामलों के साथ दिल्ली पहले नंबर पर है. अभी तक 14 राज्यों में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में सबसे ज्यादा मामलों सहित भारत में ओमीक्रॉन के अब तक आए कुल 213 केस, 90 लोग हुए ठीक


 

share & View comments