scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'नेताओं को डर लगता है कि टिकट कट जाएगा,' वरुण गांधी बोले- इसलिए अकेले उठाया गन्ना मूल्य का मुद्दा

‘नेताओं को डर लगता है कि टिकट कट जाएगा,’ वरुण गांधी बोले- इसलिए अकेले उठाया गन्ना मूल्य का मुद्दा

दो दिन के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने कहा कि वह क्रांतिकारी नेता हैं और लोगों के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते. वह जो भी मदद करते हैं अपने निजी धन से करते हैं.

Text Size:

बरेली/पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने कहा कि गन्ने मूल्य बढ़ाने का मुद्दा उन्होंने अकेले ही उठाया है, इस विषय पर बोलने की हिम्मत कोई अन्य सांसद/विधायक नहीं जुटा सके हैं.

गन्ना मूल्य को लेकर परोक्ष रूप से राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए वरुण ने कहा कि टिकट कटने के डर से पार्टी के नेता ऐसे मुद्दे नहीं उठाते, लेकिन उन्हें इसका कोई डर नहीं है क्योंकि उनके परिवार ने निर्दलीय भी चुनाव जीता है.

गांधी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. गन्ने का मूल्य बढ़ाने पर चर्चा करते हुए सांसद गांधी ने कहा, ‘किसी सांसद विधायक की हिम्मत नहीं हुई है, केवल मैंने गन्ने का मूल्य बढ़ाने का मुद्दा उठाया, क्योंकि उन नेताओं को डर लगता है कि हमारा टिकट कट जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘जनता की आवाज अगर जनप्रतिनिधि नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा. मुझे टिकट कटने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरे परिवार ने निर्दलीय चुनाव जीते और कभी हारे नहीं है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा जो सच है वही बोलूंगा सरकार तो आती जाती रहती है.’

वरुण गांधी ने कहा कि वह क्रांतिकारी नेता हैं और लोगों के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते. वह जो भी मदद करते हैं अपने निजी धन से करते हैं.

पीलीभीत से मिली एक दूसरी खबर के अनुसार भाजपा के स्थानीय सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया है कि जिले में आयोजित बांसुरी महोत्सव में व्यापारियों से चंदा वसूला जा रहा है.

उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी पुलकित खरे को पत्र भी लिखा है. हालांकि जिलाधिकारी से अभी तक कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है.

स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि बांसुरी महोत्सव के लिए प्रशासन ने उनसे पैसा लिया है. सांसद ने कहा कि हाल ही में व्यापारियों ने दिल्ली जाकर उन्हें इस मामले से अवगत कराया था.

सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र के साथ साढ़े चार लाख रुपये का चेक भी भेजा है और व्यापारियों से वसूला गया चंदा वापस करने की बात कही है.

जमीन पर बैठे सांसद वरुण गांधी, सुनी शिकायतें

पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को संविदा कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं.

पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मुखर वरुण ने यहां संविदा कर्मियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और जमीन पर बैठे कर्मचारियों के साथ खुद भी बैठ गए.

यह कार्यक्रम आशा बहुओं तथा शिक्षामित्रों समेत जिले भर के तमाम विभागों में तैनात संविदा कर्मचारियों की ओर से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में संविदा कर्मचारियों ने सांसद वरुण गांधी के समक्ष वेतन और भत्ते समेत कई मुद्दों को सामने रखा.

इससे पहले वरुण ने संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए उनके बीच जाना जरूरी है. इसके बाद सांसद वरुण गांधी तुरंत मंच से उतरकर संविदा कर्मचारियों के बीच जा पहुंचे और एक-एक करके संविदा कर्मचारियों की बात सुनी.


यह भी पढ़ें: जीरो बजट खेती वह रोमांटिक गाना है, जिसे किसान चाह कर भी गा नहीं सकते


 

share & View comments