नई दिल्ली: कोविड के लिए भारत की इफेक्टिव रिप्रोडक्शन रेट (प्रभावी पुनर्जनन दर) या आर– संक्रमण कितनी तेजी से फैल रही है इसका एक संकेतक– 0.94 पर स्थिर बना हुआ है.
यहां आर उन लोगों की औसत संख्या का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें किसी एक संक्रमित व्यक्ति से बीमारी होने की संभावना होती है. किसी महामारी के समाप्त होने के लिए आर- वैल्यू को 1 से नीचे रहना चाहिए.
पूरे भारत के लिए आर-वैल्यू
पिछले कई हफ्तों से पूरे भारत के लिए आर 0.94 पर स्थिर रहा है, हालांकि कई राज्यों और महानगरों के मामले में इसमें उतार-चढ़ाव दिखा है.
यह भी पढ़ें: ‘बीड़ी से कैंसर होने वाले मरीज से कभी नहीं मिले’- RSS से जुड़े कार्यक्रम में MPs ने ‘इंडियन सिगार’ का समर्थन किया
राज्यों के लिए आर-वैल्यू
पिछले सप्ताह, जब कई राज्यों में आर-वैल्यू 1 से ऊपर दिखा रहा था, के विपरीत इस सप्ताह ऐसे किसी भी राज्य में जहां सक्रिय मामलों की अधिक संख्या है, आर वैल्यू 1 से ऊपर नहीं है.
कर्नाटक, जिसकी पिछले सप्ताह आर-वैल्यू सबसे अधिक यानि कि 1.12 थी, वहां अब यह 0.97 पर है. जम्मू कश्मीर का आर वैल्यू पिछले सप्ताह के 1.08 से घटकर इस सप्ताह 0.84 पर आ गया. तेलंगाना में, आर पिछले सप्ताह के 1.05 से गिरकर इस सप्ताह 0.98 पर आ गया.
इस बीच, ओडिशा की आर-वैल्यू 0.78 से बढ़कर 0.83 हो गयी, जबकि आंध्र प्रदेश के आर वैल्यू का मान 0.84 से बढ़कर 0.91 हो गया.
मिजोरम के लिए आर वैल्यू फिर से 0.89 से बढ़कर 0.91 हो गया. पश्चिम बंगाल का आर अब 0.99 पर है, जो पिछले सप्ताह 0.98 से थोड़ा अधिक है.
महाराष्ट्र और तमिलनाडु दोनों का आर-वैल्यू पिछले सप्ताह के समान ही है, 0.97 के अंक पर है.
अधिक सक्रिय मामलों वाले अन्य सभी राज्यों में भी आर 1 से नीचे ही है.
बड़े शहर
इस बीच, सभी प्रमुख शहरों में आर 1 से अधिक है.
दिल्ली में, जहां यह 4 दिसंबर के आस-पास तक 0.89 पर, पिछले सप्ताह बढ़कर 1.26 हो गया. हालांकि इस हफ्ते यह मान घटकर 1.12 रह गया है.
पुणे में भी आर 1.12 पर है, जो पिछले सप्ताह के 1.13 से थोड़ा सा कम है. मुंबई का आर 1.10 पर है जो पिछले सप्ताह के बराबर है.
कोलकाता का आर पहले 0.95 था, जो इस हफ्ते बढ़कर 1.05 हो गया.
पिछले हफ्ते चेन्नई और बेंगलुरू दोनों में आर 1.04 पर था. हालांकि, चेन्नई का आर अभी भी वहीं है, बेंगलुरू में यह बढ़कर 1.07 हो गया है.
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: एंटीबॉडी से पूरी तरह बचकर नहीं निकलता है ओमीक्रॉन, US में AI टूल के साथ हुई स्टडी में दावा