नयी दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 10 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामले 20 हो गए हैं. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्लीके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
Delhi logs 10 new cases of Omicron, tally now 20. Of these, 10 have been discharged: Health Minister Satyendar Jain
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2021
जैन ने बताया कि जिन 40 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, उनमें से 10 में ‘ओमॉक्रोन’ स्वरूप की पुष्टि हुई है.
मंत्री ने बृहस्पतिवार को बताया था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं, मंगलवार को कहा था कि ‘ओमॉक्रॉन’ स्वरूप के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के ‘ओमॉक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गई थी. तंजानिया से दो दिसंबर को दिल्ली लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाए गए थे, जबकि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 हुई
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गयी.
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी. यह पिछले 74 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज गयी और यह पिछले 33 दिनों से एक प्रतिशत से कम है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,62,765 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 135.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
देश में जान गंवाने वाले 391 और मरीजों में से 320 की मौत केरल में और 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.
केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 320 मामलों में से 36 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 284 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.
इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,76,869 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,41,317 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 43,946 की केरल, 38,279 की कर्नाटक, 36,656 की तमिलाडु, 25,100 की दिल्ली, 22,915 की उत्तर प्रदेश और 19,645 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)