नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी अदालत में बृहस्पतिवार सुबह एक विस्फोट हो गया. कोर्ट के रूम नंबर 102 में हुआ धमाका. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अदालत में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं.
अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट में चल रहे सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई है. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
नही थम रही दिल्ली कोर्ट मे धमाके
कई बार दिल्ली के रोहिणी कोर्ट मे कई धमाके और गोलीबारी की खबरे भी सामने आई है.
24 सितम्बर को रोहिणी अदालत के परिसर में गोलीबारी हुई थी जिसमे बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोग मारे गए थे.
7 सितम्बर 2011 को दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर भी हुआ था. इस बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 76 लोग घायल हुए थे. यह आतंकवादी घटना थी.
वर्ष 2011 की इस आतंकवादी घटना के बाद सात सितंबर की तारीख एक दर्दनाक याद के रूप में इतिहास में दर्ज हो गई.
ऐसी कई और धमाके दिल्ली कोर्ट में होती रही है. इस पर अभी तक कोई कड़े नियम नही बनाए जा गए.
यह भी पढ़े: 200 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स लेकिन फिर गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपया बना हुआ है कमजोर