scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतPaytm ने IPO के तहत 2,150 रुपये प्रति शेयर का बिक्री मूल्य तय किया, दुनिया में दूसरे नंबर पर जगह बनाई

Paytm ने IPO के तहत 2,150 रुपये प्रति शेयर का बिक्री मूल्य तय किया, दुनिया में दूसरे नंबर पर जगह बनाई

पेटीएम ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया था. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये बैठता है.

Text Size:

नई दिल्ली: पेटीएम ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बिक्री मूल्य 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम द्वारा कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए अंतिम दस्तावेजों के अनुसार वह 18 नवंबर को शेयर बाजार में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कर सकती है.

पेटीएम ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया था. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये बैठता है.

इसी के साथ पेटीएम का आईपीओ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ बन गया है. वही वैश्विक स्तर पर स्पेन की कंपनी ऑलफंड्स के बाद यह वैश्विक स्तर पर इस वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ है.


यह भी पढ़े: इस साल त्यौहारी सीजन में 9.2 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री, पिछले साल से 23% ज्यादा : रेडसीर


 

share & View comments