scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमविदेशसंसदीय चुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर जापान के PM चुने गए फुमियो किशिदा

संसदीय चुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर जापान के PM चुने गए फुमियो किशिदा

लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी. 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है.

Text Size:

टोक्यो: जापान में फुमियो किशिदा संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं.

लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी. 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है.

इससे पहले 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत हो गई थी. अब उनकी पार्टी की इस जीत को महामारी से निपटने तथा खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है.

आज ही, वह मंत्रिमंडल का गठन करेंगे.

share & View comments