scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान ने पिछले 14 वर्षों में कई हमलों के जिम्मेदार एक प्रमुख आतंकवादी संगठन से संघर्षविराम की घोषणा की

पाकिस्तान ने पिछले 14 वर्षों में कई हमलों के जिम्मेदार एक प्रमुख आतंकवादी संगठन से संघर्षविराम की घोषणा की

सरकार के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने ट्विटर पर कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ या टीटीपी के बीच संघर्ष विराम को कायम करने में मदद की.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने पिछले 14 वर्षों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर कई हमलों के जिम्मेदार एक प्रमुख आतंकवादी संगठन के साथ एक महीने के संघर्ष विराम की सोमवार को घोषणा की.

सरकार के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने ट्विटर पर कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ या टीटीपी के बीच संघर्ष विराम को कायम करने में मदद की.

एक बयान में, टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने पुष्टि की कि नौ नवंबर से शुरू होने वाला संघर्ष विराम नौ दिसंबर तक रहेगा, जिसके दौरान दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने के लिए एक समिति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम का पालन करेंगे.

सरकार और टीटीपी के बीच पिछले महीने शुरू हुई शांति वार्ता के बीच यह समझौता हुआ. चौधरी ने कहा कि अगर वार्ता आगे बढ़ती रही तो संघर्ष विराम को बढ़ाया जा सकता है.

share & View comments