scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करना पड़ा भारी, कश्मीर के छात्रों को कालेज से किया निलंबित

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करना पड़ा भारी, कश्मीर के छात्रों को कालेज से किया निलंबित

भाजपा की युवा इकाई के स्थानीय नेताओं ने इन छात्रों के विरुद्ध जगदीशपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उक्त छात्र राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग तकनीकी कैम्पस में पढ़ते हैं.

Text Size:

आगरा: भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन पहले हुए क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर कथित तौर पर खुशी जाहिर करते हुए व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने के लिए कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्रों को यहां एक कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई के स्थानीय नेताओं ने भी उक्त छात्रों के विरुद्ध जगदीशपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उक्त छात्र राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग तकनीकी कैम्पस में पढ़ते हैं.

एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने कहा कि पुलिस को इसके बारे में शिकायत मिली है और इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को छात्रों को निलंबित कर दिया.

share & View comments