scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेश'धर्मांध लोगों का दिमाग खराब'- पाकिस्तान से हार के बाद क्यों निशाने पर हैं मोहम्मद शमी

‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’- पाकिस्तान से हार के बाद क्यों निशाने पर हैं मोहम्मद शमी

भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जब ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर पूरी टीम एकजुट हो सकती है तो फिर शमी के लिए कोई खिलाड़ी क्यों नहीं सामने आ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान से रविवार को 10 विकेट से मिली हार के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर गद्दार कहा जा रहा है और विराट कोहली से भी मांग की जा रही है कि वो इस पर कुछ कहें. हालांकि काफी लोग शमी का समर्थन भी कर रहे हैं.

भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जब ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर पूरी टीम एकजुट हो सकती है तो फिर शमी के लिए कोई खिलाड़ी क्यों नहीं सामने आ रहा है.

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के आखिर में पाकिस्तान को जीतने के लिए तीन ऑवर में 17 रन की जरूरत थी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शमी को गेंदबाजी करने को कहा था. शमी के एक ही ऑवर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसके बाद उनपर निशाना साधा जा रहा है. बता दें कि विश्व कप मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है.

काफी समय बाद उपमहाद्वीप की इन दोनों टीमों के बीच हो रहे मैच में पहले खेलते हुए भारत ने पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 18वें ऑवर में ही पूरा कर लिया.


यह भी पढ़ें: रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, मणिकर्णिका, पंगा के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड


‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’

कांग्रेस के पूर्व नेता और लेखक संजय झा ने शमी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘भले ही भारतीय खिलाड़ी मैच हार गए हों, लेकिन कुछ धर्मांध लोगों का दिमाग खराब हो गया है. मुझे उन पर दया आती है. आपको?’

उन्होंने कहा, ‘असली हार उन मूर्ख लोगों की हुई है जो हमारे खिलाड़ियों को गालियां दे रहे हैं. दक्षिणपंथ और नफरत फैलाने वालों का यही असली चरित्र है.’

पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्विटर पर शमी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘अगर शमी और भारतीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य समर्थित नफरत को लेकर घुटने नहीं टेका जा सकता तो फिर पता नहीं क्या करना चाहिए.’

एक और ट्विटर यूजर ने विराट कोहली से इस पर आगे बढ़कर शमी का साथ देने के लिए कहा है.

 



यह भी पढ़ें: PM मोदी ने UP में 9 मेडिकल कालेजों का किया लोकार्पण- योगी की तारीफ की, सपा सरकार पर साधा निशाना


योगी के सूचना सलाहकार ने भी शमी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी भारत की पाकिस्तान से हुई हार पर आपत्तिजनक बयान दिया और नाम न लेते हुए मोहम्मद शमी पर निशाना साधा.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लाख मेहनत के बावजूद RAW और IB भी इतने गद्दार न ढूंढ पाती, जितनी आसानी से एक क्रिकेट मैच ने ढूंढ निकाले.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक मैच क्या जीता, कांग्रेस खुशी में ऐसी पागल है मानो कांग्रेस की सरकार ही बना ली हो भारत में !! #गद्दार’


यह भी पढ़ें: सीमा शुल्क, सेवा कर, ड्रग्स: बॉलीवुड मुसीबत में है तो समीर वानखेड़े, IRS, वहां ज़रूर होंगे


 

share & View comments