scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार की निंदा की, राहुल गांधी ने ‘टैक्स डकैती’ का आरोप लगाया

कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार की निंदा की, राहुल गांधी ने ‘टैक्स डकैती’ का आरोप लगाया

रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे देश भर में पेट्रोल पंप पर ईंधन की दरें नयी ऊंचाई पर पहुंच गईं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर ‘टैक्स डकैती’ बढ़ रही है और अगर कहीं चुनाव होते हैं तो इससे कुछ राहत मिल जाएगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता को ‘कष्ट’ देने के रिकॉर्ड बनाए हैं. कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया है कि इस साल पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रुपये की वृद्धि हुई है.

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मोदी जी की सरकार ने जनता को कष्ट देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. सबसे ज्यादा बेरोजगारी : मोदी सरकार में, सरकारी संपत्तियां बिक रहीं : मोदी सरकार में, पेट्रोल की कीमतें एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ीं : मोदी सरकार में.’

वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है. कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे.’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग ‘टैक्स एक्सटॉर्शन’ का इस्तेमाल किया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रियंका गांधी द्वारा साझा की गई उसी मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए ‘अच्छे दिन’ का नारा ट्वीट कर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया.

रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे देश भर में पेट्रोल पंप पर ईंधन की दरें नयी ऊंचाई पर पहुंच गईं.

सरकार के स्वामित्व वाली ईंधन विपणन कंपनियों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 113.46 रुपये प्रति लीटर हो गई जो अब तक का उच्चतम स्तर है. मुंबई में डीजल अब 104.38 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर है.


यह भी पढ़ें: ‘आप ने घबराना नहीं है’: भारत-पाकिस्तान T-20 मैच से पहले शोएब अख्तर ने बाबर आजम को दी ये सलाह


 

share & View comments