नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान के मुंबई के आर्थर रोड जेल में अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम उनके घर मन्नत पहुंची. वहीं अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर जाकर भी एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन दिया है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी. ‘मन्नत’ पर कोई छापेमारी नहीं की गई.’
मुंबई के तट पर क्रूज नौका से जब्त किए गए मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है. जेल में बंद होने के बाद गुरुवार को पहली बार शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे.
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से एक क्रूज़ नौका से मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में आर्यन (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है.
महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल थे. अदालत ने कहा था कि व्हाट्सएप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे.
आर्यन खान ने अब निचली अदालत के आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है, जो 26 अक्टूबर को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: SC ने कहा- किसानों को प्रोटेस्ट करने का अधिकार है लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क ब्लॉक नहीं कर सकते