scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होम50 शब्दों में मतफैब इंडिया या जोमैटो, भारत में कंपनियों के लिए ट्विटर एजेंडा सेट नहीं कर सकता

फैब इंडिया या जोमैटो, भारत में कंपनियों के लिए ट्विटर एजेंडा सेट नहीं कर सकता

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

फैब इंडिया के विज्ञापन पर हंगामा और ज़ोमैटो एजेंट का हिंदी भाषा पर कमेंट पब्लिक डिबेट का छोटा करके दिखाने जैसा है. हम ट्विटर को एजेंडा सेट करने की इजाज़त नहीं दे सकते. कंपनियां बिना संकीर्ण विचारधारा के लोगों के डर के जो चाहें वो टैगलाइन यूज़ कर सकती हैं. ज़ोमैटो के संस्थापक का कहना कि भारत को शांत रहना चाहिए, सही है.

भारत, इजरायल, यूएई और यूएस चीन के बढ़त को संतुलित करेंगे. यह नए अवसर लेकर आएगा.

आप इसे चाहे जो भी कहें लेकिन इंडिया, इजरायल, यूएई और यूएस का एक साथ आना चीन को संतुलित करने के लिए एक और प्रेशर ग्रुप का जन्म है. भारत के लिए यह एक बड़ा अवसर है. पहले की तरह क्वॉड में भारत की अरुचि के विपरीत इसमें भारत को अपनी रुचि बनाए रखनी चाहिए.

share & View comments