scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन, टिकैत बोले- सरकार ने अभी हमसे बात नहीं की

मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, टिकैत बोले- सरकार ने अभी हमसे बात नहीं की

वहीं भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है.

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री  (एमओएस) अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर 6 घंटे देशव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है. किसान पंजाब समेत कई जगह रेल की पटरियों पर बैठे नजर आ रहे हैं.

अमृतसर के देवीदास पुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.

संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेल की पटरियों पर बैठे पुरुष महिला किसान.

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. ज़िले में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर एनएसए लगाया जाएगा.

लखीमपुर हिंसा: मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएकेएम का ‘रेल रोको’ आंदोलन

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की थी कि वह लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा.

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा था, ‘जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.’

एसकेएम ने कहा था कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सभी मार्गों पर 6 घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा.

बयान में कहा गया था, ‘गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.’

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

share & View comments