नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा ने बृहस्पतिवार को कहा कि दशहरे पर पुतला दहन उनके आह्वान पर शुक्रवार या शनिवार को अमल किया जाएगा और यह उस क्षेत्र की स्थिति पर निर्भर करेगा.
एसकेएम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने घटक संगठनों से पहले यह आह्वान किया था कि दशहरे के दिन 15 अक्टूबर को बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया जाएगा.
बयान में का गया है कि ऐसी संभावना है कि भाजपा आरएसएस ताकतें इसका लाभ उठाकर तराई के संवेदनशील इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा सकती हैं इसलिए योजना में बदलाव किया गया है.