scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली में छठ पूजा पर रोक को लेकर सियासत तेज, BJP ने कहा- भव्य तरीके से मनाएंगे त्योहार

दिल्ली में छठ पूजा पर रोक को लेकर सियासत तेज, BJP ने कहा- भव्य तरीके से मनाएंगे त्योहार

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक को लेकर राजनीति सोमवार को और तेज हो गई, जब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने घोषणा की कि त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा और पार्टी शासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेंगे.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी.

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) की राय लेने के लिए एक ‘रथ यात्रा’ शुरू की है और साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर छठ मनाने से लोगों को रोका गया, तो डीडीएमए के आदेश की अवहेलना की जाएगी.

हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले आरोप लगाया था कि विपक्ष इस मुद्दे पर ‘गंदी राजनीति’ कर रहा है. गुप्ता ने तिवारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा घोषणा करती है कि हम छठ पूजा मनाएंगे और नगर निगम इसकी व्यवस्था करेंगे.’

गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा छठ पूजा पर लगायी गई रोक का मुखर विरोध किया है और तिवारी सहित पार्टी के नेता इस मुद्दे पर पूजा समितियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

गुप्ता ने कहा, ‘हम छठ पूजा समितियों के साथ व्यवस्था करेंगे. केवल प्रतीकात्मक रूप से ही नहीं, छठ को भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता व्यवस्थित रूप से सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं.’

इससे पहले, छठ प्रतिबंध के खिलाफ तिवारी की रथ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं देने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है और विपक्ष एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘गंदी राजनीति’ कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली को करना पड़ सकता है बिजली के संकट का सामना


 

share & View comments