जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान मारे गए. खबरों के मुताबिक़ आतंकियों ने घात लगा कर जवानों पर हमला किया. अभी पांच आतंकियों के छिपे होने की ख़बर है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.
Sad news from LoC in Poonch.
5 Indian Army soldiers killed in action while they were on a cordon and search operation to counter a possible infiltration. The terrorists had set up an ambush. @ThePrintIndia
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) October 11, 2021
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान मारे गए.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी से वाया पंजाब -कश्मीर तक, जो हुआ ऐसे जोखिम भारत अब और नहीं उठा सकता
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें. इसके बाद ही एनकाउंटर शुरू हुआ था. गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया हुआ है.
इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा और अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एनकाउंटर में एक जवान की मौत, तलाश अभियान शुरू