श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी को मारा गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
Two terrorists were killed in two separate operations in Anantnag and Bandipora last night. One of the terrorists has been identified as Imtiaz Ahmad Dar who was involved in one of the recent civilian killings: Jammu & Kashmir DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/49GSKDV65I
— ANI (@ANI) October 11, 2021
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, अनंतनाग और बांदीपोरा में बीती रात दो अलग-अलग अभियानों में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों में से एक की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो हाल ही में एक नागरिक हत्या में शामिल था.
आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.
#UPDATE | One unidentified terrorist killed in Bandipora encounter. Search going on. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) October 11, 2021
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अभियान अब भी जारी है.
(भाषा के इनपुट के साथ)