scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में BJP नेता सव्यसाची दत्ता TMC में फिर से शामिल हुए

पश्चिम बंगाल में BJP नेता सव्यसाची दत्ता TMC में फिर से शामिल हुए

कैबिनेट मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के विधान सभा स्थित कक्ष में अन्य नेताओं की उपस्थिति में दत्ता पार्टी में शामिल हुए.

Text Size:

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचिव और विधाननगर महानगर पालिका के पूर्व महापौर सव्यसाची दत्ता बृहस्पतिवार को फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. वह दो साल पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

कैबिनेट मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के विधान सभा स्थित कक्ष में अन्य नेताओं की उपस्थिति में दत्ता पार्टी में शामिल हुए.

उन्होंने कहा, ‘हमने दत्ता के अनुरोध पर उन्हें पार्टी में लिया है. वह उस दिन शामिल हुए जब ममता बनर्जी ने विधायक के तौर पर शपथ ली. बनर्जी ने पार्टी में दत्ता के शामिल होने को मंजूरी दी है.’ दत्ता ने कहा कि उन्होंने गलती से तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ा था और अब चीजें ठीक हो गई हैं.

share & View comments