नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में किसानों को मंत्री बेटे द्वारा गाड़ी से कुचले जाने के बाद वहां जाने की कोशिश में सीतापुर में हिरासत में ली गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन पर शांति भंग करने का आरोप लगाया है. एसएचओ हरगांव पुलिस स्टेशन, सीतापुर जिला ने यह जानकारी दी है.
FIR registered against 11 people including Priyanka Gandhi Vadra, Deependra Hooda and Ajay Kumar Lallu for disturbing peace: SHO Hargaon Police Station, Sitapur district https://t.co/la2JDwfGg3
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2021
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के समर्थक सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर उन्हें हिरासत में लिए जाने को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें तब हिरासत में लिया गया था जब वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
"Narendra Modi sir, your government has kept me in detention for the last 28 hours without any order and FIR," tweets Congress leader Priyanka Gandhi Vadra
She was detained yesterday while she was on her way to Lakhimpur Kheri. pic.twitter.com/3SfdntXNno
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2021
वहीं इससे पहले एक ट्वीट में प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी एफआईआर और ऑर्डर के 28 घंटे से हिरासत में रखा है.
आवाज उठाने वालों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया हिंसात्मक और दमनकारी : प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार पर मंगलवार को हमला करते हुए कहा कि आवाज उठाने वाले लोगों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया लगातार हिंसात्मक और दमनकारी है.
कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ दौर पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और पूछा कि वह लखीमपुर खीरी उन परिवारों से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं, जिनके बेटों की ‘‘बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई’’ और जहां हेलीकॉप्टर से जाने में यहां से सिर्फ 15 मिनट लगते हैं.
योगी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान सत्ता में बने रहने के लिए प्रचार और जनसंपर्क पर केन्द्रित है.’
प्रियंका गांधी ने राज्य के वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार मददगार बनने के बजाय हमलावर बन गई है .’
प्रियंका को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने के बाद वहां जा रहीं थी.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)