कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘किलिंग राज’ के बयान पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल को ‘किलिंग हब’ बना दिया है.
उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी अवसरवादी हैं. उन्होंने बंगाल को किलिंग हब बना दिया है. बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में 55 बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान गई है. जिसने बंगाल को किलिंग हब बना दिया है वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल कैसे उठा सकता है जो कि राज्य में ‘राम राज्य’ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.’
जब उनसे भवानीपुर में ममता बनर्जी की भारी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं था बल्कि चुनाव आयोग द्वारा दिया गया उपहार था. भवानीपुर में ज्यादातर लोग ममता बनर्जी के खिलाफ हैं. उन्होंने फेक वोटर्स के जरिए चुनाव जीता है. वे काफी गैर-प्रसिद्ध मुख्यमंत्री हैं.
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में रामराज नहीं किलिंग राज है. उन्होंने कहा, ‘यहा काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरे पास इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. बीजेपी सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है. वे सिर्फ तानाशाही में विश्वास करते हैं. क्या यह राम राज्य है, नहीं यह किलिंग राज है.’
दरअसल, यूपी के लखीमपुर खीरी में एक कार द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को टक्कर मारने के बाद रविवार को आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः नंदीग्राम सीट पर नतीजे में गड़बड़ी का मामला, ममता के वकील ने सुनवाई में शामिल होने से किया इनकार