scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

Text Size:

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बृहस्पतिवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है. आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और न ही यह पता लगा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था.

पिछली रात को एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार जो कि ओजीडब्ल्यू था और काशवा में ड्रग्स के धंधे में भी शामिल था, ने एक नागरिक के ऊपर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद काशवा में जांच शुरू की गई और पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई.

आतंकवादी को समर्पण करने को कहा गया लेकिन उसने नहीं किया. उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ेंः वोट लेने के लिए तालिबान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान का इस्तेमाल करती है भाजपा: महबूबा मुफ्ती


 

share & View comments