scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल ने किया युवाओं से वादा, छह महीने में देंगे नौकरी नहीं तो मिलेगा 5 हजार

उत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल ने किया युवाओं से वादा, छह महीने में देंगे नौकरी नहीं तो मिलेगा 5 हजार

केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए लेकिन पार्टियों ने इसके विकास के लिए कुछ नहीं किया हां पूरा उत्तराखंड लूट लिया. किसी ने पहाड़ तोड़ा तो किसी ने नदी रोक दी जंगल काट दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर हैं. रविवार को वो हल्द्वानी पहुंचे और एक बार फिर मुफ्त बिजली का वादा किया साथ ही युवाओं को भी साधा.

आम आदमी पार्टी संयोजक ने उत्तराखंड के लिए हर घर रोजगार नहीं तो पांच हजार का वादा करते हुए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘सरकार बनने के छह महीने के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रुपये भत्ता दिया जाएगा यही नहीं नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण भी दिया जाएगा.

युवाओं को टार्गेट करते हुए कहा, ‘आज का युवा अवसर की तलाश में है जब उसे अपने शहर और राज्य में अवसर नहीं मिलता तो वो देश के दूसरे राज्यों में निकलता है.अगर मेरी पार्टी यहां सरकार बनाती है तो मैं हर घर रोजगार देने की बात कह रहा हूं..और ये सिर्फ बातें नहीं है.’

21 साल में उत्तराखंड को लूट लिया

अपने चुनावी दौरे के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए लेकिन पार्टियों ने इसके विकास के लिए कुछ नहीं किया लेकिन हां इन पार्टियों ने इन नेताओं ने उत्तराखंड की दुर्दशा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरा उत्तराखंड ही लूट लिया. किसी ने पहाड़ तोड़ा तो किसी ने नदी रोक दी जंगल काट दिए.’

उन्होने आगे कहा, ‘ 21 साल की दुर्दशा को 21 महीनों में ठीक करने का प्लान बना रहे हैं. कैसे स्कूल बनाए जाएंगे, सड़के ठीक होंगी, बिजली 24 घंटे मिलेगी, खेती कैसे बढ़ेगी, उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है इसे कैसे दुरुस्त करें इसका प्लान तैयार किया है.’

यही नहीं इसके साथ एक बार फिर केजरीवाल ने मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘किसान बिजली बिल से परेशान है..पुराने अनाप शनाप बिल से परेशान हैं..जैसे दिल्ली में कर के दिखाया हैवैसे ही उत्तराखंड में भी करेंगे. किसानों की बिजली माफ करेंगे. लोगों के बिजली माफ करेंगे और 24 घंटे बिजली देंगे.’

केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली में कर के दिखाया है हम यहां भी कर के दिखाएंगे. 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त आएगी.

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आप ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी और विकास के मुद्दों को उठाएगी.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में केजरीवाल की AAP की पैर जमाने की कोशिश से कांग्रेस चिंतित, BJP खुश


 

share & View comments