नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की.
एक बयान के अनुसार चड्ढा ने इस पहल के तहत राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों के बीच चावल, गेहूं, तेल और मसालों से भरे मुफ्त राशन किट वितरित किए.
‘Mission Sahara’
▪️AAP MLA @raghav_chadha distributes Free Ration Kits to the Transgender Community
▪️"Mission Sahara is our way of ensuring that nobody has to struggle for the bare minimum during this pandemic" pic.twitter.com/ej1QrLhptr
— AAP (@AamAadmiParty) August 24, 2021
बयान में बताया गया कि इस इलाके के जिला मजिस्ट्रेट और एक गैर लाभकारी संगठन कम्युनिटी एम्पावरमेंट ट्रस्ट ने उनसे कोविड-19 महामारी के बीच कठिन समय का सामना कर रहे ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए संपर्क किया था, इसके बाद उन्होंने यह पहल की.