नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक दिन पहले जहां रोजगार को लेकर यूपी सरकार को सवालों के घेरे में लिया था, वहीं पिछले दिनों हुए एसएससी-जीडी परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं को लाठियां मारने से नहीं, उन्हें रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा.
छात्र-छात्राएं परीक्षा पास कर चुके हैं। पद खाली पड़े हैं।
लेकिन रोजगार मांगने पर SSC-GD के अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं को लाठियां मिल रही हैं।युवाओं को लाठियां मारने से नहीं, रोजगार देने से मजबूत भारत बनेगा। pic.twitter.com/RgnOUSTnHI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 19, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, ‘छात्र-छात्राएं परीक्षा पास कर चुके हैं. पद खाली पड़े हैं. लेकिन रोजगार मांगने पर एसएससी-जीडी के अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं को लाठियां मिल रही हैं. युवाओं को लाठियां मारने से नहीं, उन्हें रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा.’
खबरों के मुताबिक, एसएससी जीडी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर कथित तौर पर लाठीजार्च किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
अगर उप्र सरकार ने "4 लाख" नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा। लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।
विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि "4 लाख" नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं? बता दीजिए। pic.twitter.com/Jp2WIiQlgV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 18, 2021
वहीं एक दिन पहले प्रियंका ने यूपी सरकार की ओर से युवाओं को 4 लाख नौकरी देने के दावों पर सवाल खड़ा किया है. आरटीआई से मिले जवाब ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि आरटीआई के जरिए सरकार ने कहा है कि नौकरी के ब्यौरे की कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.
गांधी ने लिखा है कि विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि, ‘4 लाख’ नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं? बता दीजिए